पिछले साल अक्टूबर में हनी सिंह पब्लिक लाइफ से दूर हो गए हैं। ऐसी खबरें आई थी कि ड्रग एडिक्शन के कारण हनी सिंह चंडीगढ़ के रिहैबिलिटेशन सेंटर में इलाज करा रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना था कि हनी सिंह किसी बीमारी से पीड़ित हैं।
लेकिन पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने रैपर यो यो हनी सिंह को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जसबीर ने कहा कि वह हनी सिंह से एक रिहैबिलिटेशन सेंटर (जहां नशा आदि बीमारियों का इलाज किया जाता है) में मिले थे।
जसबीर ने कहा, ''मैं इस बात को लेकर बेहद दुखी हूं। वह बहुत दर्द से गुजर रहा है। केवल स्टेज पर ही नहीं वह प्राइवेट लाइफ में भी वह बहुत एनर्जी से भरा हुआ था, लेकिन वह उस वक्त परेशान था।''
हनी सिंह को क्या हुआ? यह सवाल पूछे जाने पर जसबीर ने कहा, ''वही स्ट्रॉयड्स वैगरह... बहुत बीमार था वो। जब मैं उससे रेहाब में मिला था तो मुझे बहुत दुख हुआ था। बिल्कुल अजीब सा हो गया था। हालांकि, उसके मैनेजर ने मुझे बताया था कि उसकी रिकवरी अच्छी हो रही है।''